
हाथरस 09 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र नगला सड़क निवासी शीतल पुत्री रामकिशन की शादी फरवरी 2024 को नगला जामुन थाना मांट जिला मथुरा निवासी मुरारीलाल से हुई थी। घर वालों ने शादी में करीब 8 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के कुछ दिनों बाद अतिरिक्त दहेज के लिए पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, देवर तंग व परेशान करने लगे। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व चार मुर्रा भैंस की मांग करने लगे। आरोप है कि सभी कहते कि तेरे घर वालों ने दहेज में दिया ही क्या है, तू विकलांग है लडका प्राईवेट फैक्टरी में कार्य करके गाय भैंस का दूध बेचकर महीने में 60 हजार रुपए प्रतिमाह कमाता है। जब तक अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए व चार मुर्रा भैंस नही दिलवायेगी, हम तुझे चैन से नहीं रहने देंगे। दिव्यांग होने का ताना देने का भी आरोप है। ससुराल के लोगों ने गर्भपात करने की गोली जबरन खिला दी, जिससे विवाहिता का गर्भपात हो गया। आरोप है कि ससुराल के लोग कार्यक्रम में जाने की कहकर विवाहिता को गाडी में बिठाकर लाये और शाम को करीब सात बजे गांव के बाहर मारपीट करते हुए जबरन धक्का देकर गाडी से उतार दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










