
हाथरस 09 नवंबर । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में रविवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में जिलेभर में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अभियान चलाया गया। जिले के सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की। अभियान के दौरान मानक से अधिक ध्वनि पर संचालन और बिना अनुमति लगाए गए 07 लाउडस्पीकरों को आपसी सहमति से हटवाया गया। वहीं अनुमति प्राप्त 11 लाउडस्पीकरों की ध्वनि को निर्धारित स्तर के अनुरूप कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से वार्ता कर ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम-2000 के प्रावधानों से अवगत कराया तथा अधिकतम निर्धारित ध्वनि सीमा का पालन करने के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। धर्मगुरुओं ने शासन की इस पहल का स्वागत किया और स्वयं अपने धार्मिक स्थलों पर अधिक संख्या या अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर हटवाए। सभी ने यह आश्वासन भी दिया कि आगे से ध्वनि स्तर केवल परिसर तक ही सीमित रखा जाएगा ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।










