
लखनऊ 09 नवंबर । हाथरस में नवंबर की शुरुआत में ही सर्द हवाओं ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है। पिछले दो दिनों से जिले में रात का तापमान लगातार गिरावट दर्ज कर रहा है और शुक्रवार को न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। सुबह के समय कोहरे की हल्की चादर छाने लगी है, जबकि देर शाम होते ही कंपकंपी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम से आ रही पछुआ हवाएं ठंड में और इजाफा कर रही हैं। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में मामूली गिरावट जारी रह सकती है और रातें और ज्यादा ठंडी होंगी। ऐसे में लोगों ने अब गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।










