सिकंदराराऊ 09 नवंबर । खेत में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट करके कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने थाना दिवस पर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शकीला पत्नी असलम निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी ने तहरीर में बताया कि पुरदिलनगर रोड स्थित उसके खेत में लाहा, पालक, मेथी और मूली की फसल खड़ी थी। आरोप है कि शमी अख्तर, अतीक अहमद, नौसे, पप्पू और इस्लाम ने खेत पर कब्जे की नीयत से ट्रैक्टर चला दिया, जिससे पूरी फसल नष्ट हो गई। महिला का आरोप है कि घटना की जानकारी मिलने पर वह खेत पहुंची, तो नामजदों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट भी की। एसपी के आदेश पर तहरीर को कोतवाली प्रभारी को जांच हेतु सौंप दिया गया है। कोतवाली प्रभारी सिकंदराराऊ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










