
हाथरस 09 नवंबर । आज वृंदावन पदयात्रा की एक बैठक नयागंज स्थित एक प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक में सर्व सहमति से पदयात्रा महोत्सव की तिथि 21 व 22 दिसम्बर निर्धारित की गई। सभी सदस्यों द्वारा पदयात्रा महोत्सव में अपनी-अपनी जिम्मेदारियां व आगामी कार्यों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। पदयात्रा महोत्सव इस बार अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है। पदयात्रा में ठाकुर जी के इस सेवा कार्य की जिम्मेदारी दीपक वार्ष्णेय (मुंशी) को दी गई व कोष की सेवा व्यवस्था जिम्मेदारी दीपू फूल वाले व राम तंबाकू वालों को दी गई। समस्त समिति सदस्यों द्वारा उनका पटका पहना कर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामकुमार वार्ष्णेय ने की। बैठक में चिराग वार्ष्णेय, दीपक अग्रवाल, श्याम वार्ष्णेय, अंकुर अग्रवाल, गोपाल टेंट वाले, राम तंबाकू, हरि बल्लभ, अरुण वार्ष्णेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।










