
हाथरस 09 नवंबर । आज जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स एवं बालक कबड्डी के चयन ट्रायल का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित खिलाड़ी 10 नवम्बर 2025 को अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में होने वाले मंडल स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। एथलेटिक्स का चयन काशी नरेश के निर्देशन में श्री अंसार हुसैन एवं सुजी यादव द्वारा तथा कबड्डी का चयन मनोज राणा और दीप गगन द्वारा कराया गया। एथलेटिक्स बालक वर्ग में रोहित कुमार, अभिषेक, आयुष वर्मा, विशाल पाठक, भव्य कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आदित्य कौशिक, तपन सिकरवार और क्रिश कौशिक का चयन किया गया, जबकि बालिका वर्ग में अंजली और चंचल चयनित रहीं। वहीं कबड्डी बालक वर्ग से गोविंद, अनुराग, आरव कौशिक, दीपक पोरेश, बलराम सिंह, दीपेंद्र यादव, अंकित कुमार और दीपक को मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए चुना गया। खिलाड़ियों में ट्रायल को लेकर उत्साह और बेहतर प्रदर्शन का जोश देखने को मिला।














