
हाथरस 09 नवंबर । भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एवं समापन जिला आयुक्त गाइड ममता उपाध्याय कौशिक के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शिविर में प्रशिक्षिका कुमुद शर्मा एवं सृष्टि गौतम द्वारा छात्राओं को गाइड के नियम, झंडा गान, गाइड प्रार्थना का अभ्यास कराया गया, साथ ही छात्राओं ने गांठबंधन, मीनार निर्माण, मार्च पास्ट, रस्सियों से गैजेट निर्माण, हस्तशिल्प कला, पेंटिंग तथा फर्स्ट एड सहित विपरीत परिस्थितियों में जीवित रहने के कौशल सीखकर अपना हुनर प्रस्तुत किया। जिला आयुक्त गाइड ने छात्राओं को गाइडिंग क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गाइड के नियमों का पालन दैनिक जीवन में करते हुए हर परिस्थिति में देशहित व कर्तव्यनिष्ठ भाव से तत्पर रहना चाहिए। राष्ट्रभक्ति के गीत ‘वंदे मातरम’ के साथ इस प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ।










