
हाथरस 09 नवंबर । एसओजी टीम एवं थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मथुरा-बरेली हाइवे पर चेकिंग के दौरान पशु चोरी की घटनाओं में वांछित ₹25,000 के इनामिया अपराधी आसिफ तथा उसका साथी सतीश पुलिस मुठभेड़ के उपरांत आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि कांबिंग के दौरान एक अन्य अभियुक्त इमरान को भी पकड़ा गया। उनके कब्जे से 03 अवैध तमंचा 315 बोर, 06 खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चल रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के तहत यह सफलता मिली। घायल अभियुक्त आसिफ एक शातिर बदमाश है जिसके विरुद्ध मेरठ, सहारनपुर, हापुड़ एवं हाथरस जनपदों में चोरी, पशु चोरी, आर्म्स एक्ट, हत्या प्रयास, गैंगस्टर सहित डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, वहीं सतीश के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस दोनों आरोपियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजकर उनके आपराधिक इतिहास की जांच करते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी है। इस संयुक्त मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा (थाना सिकन्द्राराऊ) एवं उ.नि. धीरज गौतम (प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम) सहित उनकी टीमों का सराहनीय योगदान रहा।










