
हाथरस 18 नवंबर । सेठ फूलचंद बागला पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आज मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत “भारत में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए रोडमैप: वर्तमान मुद्दे और चुनौतियाँ” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया गया। संगोष्ठी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) महावीर सिंह छौंकर की अध्यक्षता तथा अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी प्रो. (डॉ.) साहब सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह छौंकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल सामाजिक आवश्यकता नहीं, बल्कि राष्ट्र की प्रगति और विकास का आधार है और छात्र–छात्राओं से महिलाओं के अधिकार और आर्थिक स्वावलंबन को समाज के हर स्तर तक पहुँचाने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) साहब सिंह रहे, जबकि विशिष्ट वक्ता प्रो. (डॉ.) सुनंदा महाजन और डॉ. शुभांकर पाण्डेय ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में प्रो. के. एन. त्रिपाठी, डॉ. रमा शर्मा, डॉ. सत्यदेव पचौरी एवं श्री शान मुहम्मद की गरिमामयी उपस्थिति रही। संगोष्ठी में छात्र–छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए, जिसके आधार पर प्रथम स्थान प्रीति, द्वितीय स्थान चंचल, तृतीय स्थान काजल और चतुर्थ स्थान लक्ष्मी सेंगर एवं साक्षी को प्रदान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापकगण डॉ. सितारी राम, डॉ. राहुल खिरवार और डॉ. संजय सिंह का विशेष योगदान रहा, जबकि पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजुला कुमारी ने कुशलता से किया। अंत में डॉ. सितारी राम ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और समापन पर उपस्थितजनों ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।














