
हाथरस 08 नवंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू के एक मोहल्ला निवासी महिला की शादी वर्ष 2009 में हुई थी। पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा शादी में करीब 5 लाख रूपये खर्च किया था। सोने, चांदी के जेवर व घर गृहस्थी का पूरा सामान दिया था। आरोप है कि शादी में दिए गए दान-दहेज से पति, सास, देवर, ससुर संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में एक बाइक व 50,000 रुपए की मांग करने लगे। जिसे देने की हैसियत पिता की नहीं थी। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुराल के लोग विवाहिता को परेशान करने लगे। इसी बीज पति किसी संगीन मुकद्दमें में जेल चला गया। 9 माह बाद जमानत पर रिहा हुआ। आरोप है कि पति व उसके परिवार के लोग विवाहिता को गलत रास्ते पर ले जाकर कॉलगर्ल्स जैसा कार्य कराना चाहते हैं, जिसका उसने विरोध किया तो देवर, पति की गैर हाजिरी में उसके साथ नाजायज रिस्ते बनाने की कोशिश करता है। विरोध करने पर व अपने माता-पिता को बताने पर विवाहिता के पिता ससुरालीजनों को समझाने आये तो समझना तो दूर ससुरालीजनों ने एकराय होकर विवाहिता व उसके पिता के साथ मारपीट की। गाली गलौज व धक्का देकर घर से निकालने का भी आरोप है। आरोप है कि पति ने कहा कि जब तक एक बाइक व 50,000 रुपए नहीं दोगे और ये कॉलगर्ल्स जैसा कार्य नहीं करेगी, तब तक उसको घर में नहीं रखेंगे। तभी से विवाहिता अपने मायके में रह रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।









