
हाथरस 08 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नयाबास तरफरा निवासी सुबोध कुमार भारतीय पुत्र भगवानदास अपना एक ई रिक्शा भाडे पर चलवाकर अपने व अपने परिवार की गुजर बसर करता है। पिछले दिनों ई रिक्शा चालक खजान सिंह पुत्र महावीर सिह निवासी नगला खुशाली थाना हाथरस जंक्शन रोजाना की तरह ई रिक्शा को मजदूरी पर लेकर गया था। ई रिक्शा चालक सवारी बैठा कर जिला अस्पताल छोड़ने के लिये गया था। तभी समय करीब 02.00 बजे खजान सिंह सवारी उतारकर लघुशंका करने के लिए पास में ही गया। इसी दौरान ई-रिक्शा को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। खजान सिंह ने काफी इधर उधर तलाशा, लेकिन ई-रिक्शा कहीं नहीं मिला। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।









