
हाथरस 08 नवंबर । दीपक पाठक की बागला मार्ग पर दुकान है। बताया जा रहा है कि इस दुकान को दीपक पाठक ने प्रदीप कुमार शर्मा को किराए पर दे दिया था। आरोप है कि किराएदार बिना दुकान मालिक को बताए दुकान में कुछ निर्माण करा रहा था। इस बात की जानकारी होने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गई। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।









