सिकंदराराऊ (हसायन) 08 नवंबर । कोतवाली परिसर में नवंबर माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में जिला स्तरीय और तहसील स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण फरियादियों को निराश होकर लौटना पड़ा। निर्धारित अनुसार कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ, लेकिन दोपहर तक कोई वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर नहीं पहुंचा। जिला स्तरीय अधिकारियों के आगमन की संभावना को देखते हुए पुलिस ने समुचित व्यवस्था की थी, किंतु समाधान दिवस शुरू होने से लेकर समाप्ति तक न तो जिलाधिकारी अतुल वत्स और न ही पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा समाधान दिवस में पहुंचे। वहीं तहसील प्रशासन से भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहा। कोतवाल गिरीश चंद्र गौतम ने आने वाले लोगों की समस्याएं सुनीं, जबकि राजस्व विभाग से केवल कानूनगो रामनरेश ही उपस्थित रहे, जिन्होंने बताया कि समाधान दिवस में तीन शिकायतें प्राप्त हुई हैं। दोपहर करीब 1:45 बजे कानूनगो और उपस्थित लेखपाल बिना किसी निष्कर्ष के कोतवाली परिसर से रवाना हो गए। जिम्मेदार अधिकारियों के नहीं आने से दर्जनों फरियादी अपनी शिकायतें लेकर मायूस लौटते देखे गए। समाधान दिवस का निर्धारित समय समाप्त होते ही पुलिसकर्मियों ने टेंट और कुर्सियाँ समेट दीं। इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ संजय सिंह से उनका पक्ष जानने के लिए सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।









