
सादाबाद 08 नवंबर । कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम मनीष कुमार ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कुल सात शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, बिजली, सिंचाई और पंचायत सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। एसडीएम मनीष कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके परिणामस्वरूप चार शिकायतों का मौके पर ही समाधान हो गया। उन्होंने जोर दिया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य है, और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि विवाद संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाने और राजस्व अभिलेखों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। थाना समाधान दिवस में पुलिस उपाधीक्षक अमित पाठक, थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक तथा अन्य विभागों के अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।









