
सादाबाद 08 नवंबर । राया मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब 1 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल राया रोड से सादाबाद की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल सादाबाद की तरफ से आ रही थी। विचपुरी मोड़ के पास दोनों में टक्कर हो गई। घायलों की पहचान मंजू देवी और फरियाद अनोडा निवासी के रूप में हुई है। मंजू देवी के सिर में गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद मौके पर खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने तुरंत घायलों को संभाला और एम्बुलेंस व पुलिस डायल 100 को सूचना दी।घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद भेजा गया। मौके पर सहायता करने वाले ग्रामीणों में जीतू चौधरी, बाबूलाल, भीमसेन, मुख्यतार सिंह और राजकुमार सिंह शामिल थे।









