
सादाबाद 08 नवंबर । क्षेत्र के बरामई गांव में खेत की जुताई के लिए जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया और गूल में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक हरवीर सिंह और किसान सुखवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना न्याय पंचायत नौगांव के बरामई गांव में जंगला संपर्क मार्ग पर हुई। ट्रैक्टर पुलिया से टकराने के बाद सड़क किनारे बनी गूल में जा गिरा। घायलों की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसान तुरंत मौके पर पहुंचे। किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर खेत की जुताई के लिए जा रहा था, तभी पुलिया पर नियंत्रण बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई। चौकी प्रभारी बिसावर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है और प्रथम दृष्टया यह मामला नियंत्रण खोने से हुए हादसे का प्रतीत हो रहा है।












