
सादाबाद 08 नवंबर । राज नगर नई बस्ती मोहल्ले में बीती रात सियार के हमले से तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने सियार को घेरकर पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यह घटना करवन नदी के किनारे स्थित मोहल्ले में हुई। अचानक एक सियार बस्ती में घुस आया और भागते हुए लोगों पर हमला करने लगा। सियार के हमले में सलमान, रामू और एक 4 वर्षीय बालिका घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बचाया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हमले के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग लाठी-डंडे और सरिए लेकर बाहर निकल आए और सियार को घेर लिया। ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला और शव को नदी में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले में एक दूसरा सियार भी शामिल था, जो ग्रामीणों के घेरने की कोशिश के दौरान नदी की झाड़ियों में छिपकर गायब हो गया। इस घटना से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग की टीम आसपास के इलाकों में भेजी जाए, ताकि जंगली जानवर दोबारा आबादी वाले क्षेत्रों में प्रवेश न कर सकें।









