
हाथरस 08 नवंबर । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ियों को पूर्व निर्धारित चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा। जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता, जो 13 से 14 नवम्बर 2025 तक वाराणसी में प्रस्तावित है, के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 09 नवम्बर 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में तथा मंडलीय चयन ट्रायल 10 नवम्बर 2025 को महारानी अहिल्या बाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष/महिला जूडो प्रतियोगिता, जो 13 से 15 नवम्बर 2025 तक लखनऊ में आयोजित होगी, हेतु जिला स्तरीय ट्रायल 10 नवम्बर 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में तथा मंडलीय ट्रायल 11 नवम्बर 2025 को अलीगढ़ में होगा। इस ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार अंतर मंडलीय कबड्डी पुरुष स्टेट चैंपियनशिप, जो 19 से 21 नवम्बर 2025 तक सीतापुर में आयोजित होगी, के लिए जिला स्तरीय चयन 09 नवम्बर 2025 को हाथरस में तथा मंडलीय चयन 10 नवम्बर 2025 को अलीगढ़ में होगा। वहीं 13 से 15 नवम्बर 2025 तक मथुरा में होने वाली प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल 10 नवम्बर 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में एवं मंडलीय चयन 11 नवम्बर 2025 को महारानी अहिल्या बाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। प्रशासन ने अधिक से अधिक खिलाड़ियों से चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने की अपील की है।









