
सिकंदराराऊ 08 नवंबर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित ट्रॉमा सेंटर का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रॉमा सेंटर में तैनात कार्मिकों और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्राप्त की और कहा कि आवश्यकतानुसार संसाधनों की कमी का ब्यौरा सूचीबद्ध कर शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि शासन को पत्राचार कर आवश्यक मानव संसाधन एवं सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके और आमजन को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएँ प्रदान की जा सकें। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि उपलब्ध संसाधनों के अंतर्गत ट्रॉमा सेंटर पर उपचार के लिए आने वाले रोगियों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की जाएँ। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रोसीजर रूम, भर्ती वार्ड, एक्स-रे रूम और ऑपरेशन थियेटर का अवलोकन किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में हड्डी रोग विशेषज्ञ स्वीकृत पद 02 के सापेक्ष 01, जनरल सर्जन 02 के सापेक्ष शून्य, निश्वेतक 02 के सापेक्ष शून्य, ईएमओ 03 के सापेक्ष 04, स्टाफ नर्स 15 के सापेक्ष 10, ओटी टेक्नीशियन 03 के सापेक्ष शून्य, रेडियोग्राफर 03 के सापेक्ष शून्य, लैब टेक्नीशियन 02 के सापेक्ष शून्य, नर्सिंग अटेंडेंट 09 के सापेक्ष 09 और मल्टी टास्क वर्कर 09 के सापेक्ष 03 तैनात हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रॉमा सेंटर वर्तमान में पूर्ण रूप से क्रियाशील है और 22 अक्टूबर 2025 से ऑपरेशन थियेटर को चालू किया गया है, जिसमें अब तक 05 हड्डी की मेजर सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।









