
हाथरस 07 नवम्बर । अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में पिछले एक साल से खराब पड़े हैंडपंप के चलते आढ़तियों, दुकानदारों और किसानों को पीने के पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही थी। कई शिकायतों के बावजूद मंडी प्रशासन ने हैंडपंप को सही नहीं कराया, तो आढ़तियों ने चंदा कर दूसरी जगह नया हैंडपंप स्थापित करा दिया। हैंडपंप लगने के बाद मंडी में किसानों और कर्मियों को काफी राहत मिली है। आढ़तियों ने बताया कि भूजल स्तर नीचे जाने के कारण पुराने हैंडपंप से पानी नहीं आ रहा था, और धान बेचने के लिए मंडी में बढ़ती भीड़ के चलते पानी की समस्या और गंभीर हो गई थी। मंडी सचिव गौरव सिंह ने कहा कि शासन का आदेश केवल पुराने हैंडपंपों की मरम्मत के लिए है, नया हैंडपंप लगाने का नहीं। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जल्द ही मंडी परिसर में नए वाटर कूलर लगवाए जाएंगे।











