
हाथरस 07 नवम्बर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव छौंक निवासी 25 वर्षीय सुरजीत पुत्र हरीशंकर अपने पशुओं के पास घेर पर सो रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान रात को करीब एक बजे किसी ने उसके ऊपर पैट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे वह झुलस गया। यह देख आस-पास के लोग मौके पर आ गए। परिजन उसे उपचार के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को गंभीर में अलीगढ़ रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे शहर के एक निजी अस्पताल ले गए।











