
हाथरस 07 नवम्बर । गुरुवार शाम को अलीगढ़ से आगरा जा रही रोडवेज बस और आगरा की ओर से अलीगढ़ जा रहे दूध के टैंकर की जोरदार भिड़ंत में हादसा हो गया। समामई गांव के पास तेज रफ्तार टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और उसका पीछे का हिस्सा बस में जा घुसा, जिससे बस दो हिस्सों में टूट गई। हादसे में 12 साल के कुलदीप (सासनी), 45 वर्षीय महाराज सिंह (इगलास अड्डा), बस परिचालक 32 वर्षीय अर्जुन (गुलाबी थाना बागवाला) और 52 वर्षीय सोनू (हरीनगर, सासनी) की मौत हो गई। कुल 21 लोग घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया और उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

हाथरस रोडवेज बस स्टैंड के डिपो प्रभारी मंगेश कुमार ने बताया कि बस संख्या यूपी86 टी4759 परिचालक हरीश कुमार व परिचालक अर्जुन के साथ यात्रियों को लेकर आगरा जा रही थी। टैंकर नंबर यूपी86 एटी1186 ने तेज रफ्तार व लापरवाही के चलते बस में टक्कर मार दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।











