
हाथरस 07 नवम्बर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू में अलग अलग दो जगहों पर 65 वर्षीय साबिर खां और 65 वर्षीय चौखेनाथ पुत्र मोतीनाथ की अचानक से तबियत बिगड़ गई। यह देख परिजन घबरा गए और उनको जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए।











