
हाथरस 07 नवम्बर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी तिराहे पर एक सड़क हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार सुबह सड़क पर दौड़ रही क्रेटा कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को ठुकी हुई गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर आई। डॉक्टरों ने दोनों युवकों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने हादसे में शामिल गाड़ी और चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।











