
हाथरस 07 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई में आयोजित अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन में जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र के लुटेरों, गौ-तस्करों और सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सत्यापन व निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने, चोरी व नकबज़नी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश, बीट पुलिसिंग को मजबूत बनाने और लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने, साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के साथ हेल्पलाइन 1930 के व्यापक प्रचार पर भी जोर दिया। इसके साथ ही ‘ऑपरेशन क्लीन-02’ के तहत मालखानों की साफ-सफाई व पुराने वाहनों के निस्तारण की समीक्षा की गई। एसपी ने फरियादियों से बेहतर व्यवहार, जनसुनवाई को प्राथमिकता और महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव-गांव संवाद स्थापित कर महिलाओं की सुरक्षा व विश्वास बढ़ाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान थाना सादाबाद क्षेत्र में अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।









