
हाथरस 07 नवम्बर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष विष्णु गौतम के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा से मुलाकात करने पहुंचा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कैमार गांव स्थित फैक्ट्री में व्यापारी मनीष गुप्ता के साथ हुई चाकूबाजी और चौथ वसूली की घटना पर गंभीर चिंता जताई। जिलाध्यक्ष विष्णु गौतम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं व्यापारी समाज ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों में भी भय का माहौल उत्पन्न कर रही हैं। युवा प्रदेश मंत्री राहुल गुप्ता एवं युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से जलेसर रोड स्थित जैनिया की गढ़ी के आसपास पुलिस चौकी की स्थापना कराने की मांग की, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिल सके। प्रतिनिधिमंडल ने अपराधियों की गिरफ्तारी पर एसपी हाथरस का बुके देकर सम्मान भी किया तथा पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष विष्णु गौतम, जिला कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, युवा प्रदेश मंत्री राहुल गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष तरुण पंकज, नगर महामंत्री राम अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री लोकेश अग्रवाल, युवा नगर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय, युवा महामंत्री चंदन वार्ष्णेय, युवा कोषाध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय, पीड़ित मनीष गुप्ता, श्रीमती राज किशोरी गुप्ता, पूर्व सभासद एवं सभासद अशोक गोला, संदीप शर्मा, अंकुर अग्रवाल, राजेन्द्र खंडेलवाल, अशोक गुप्त, ध्रुव कोठियां, अतुल अग्रवाल, राजकुमार अपना वाले, नवनीत शर्मा, अखिलेश वार्ष्णेय, मनोज शर्मा, के.के. वशिष्ठ आदि शामिल रहे।









