
हाथरस 07 नवम्बर । किसान, मजदूर और महिलाओं की समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल विकास भवन पहुंचा और मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व जिला अध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित, मैनपुरी कोऑर्डिनेटर अवधेश बक्शी, जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा, किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अजीत गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष संजीव आदिवाल, उपाध्यक्ष रामकुमार सारस्वत एवं जिला महामंत्री ठाकुर कपिल सिंह आदि ने किसानों को खाद सरकारी दरों पर उपलब्ध न होने, कालाबाजारी के चलते बढ़े दाम व घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद न मिलने, सिंचाई के लिए समय से बिजली न मिलने और नहर-बंबा सूखे होने जैसी गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों को उचित मजदूरी व पर्याप्त काम न मिलने तथा मनरेगा के धन के बंदरबांट का मुद्दा उठाया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनियमितताओं, पात्र लाभार्थियों को सामग्री न मिलने और ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब-पोखरों पर अवैध कब्जा व सफाई व्यवस्था बदहाल होने की शिकायतें भी रखी गईं। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है, जबकि सरकार केवल कागज़ों में कार्य दिखा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही।














