
हाथरस 07 नवम्बर । कोतवाली सासनी क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ मुख्य मार्ग पर यातायात सुरक्षा नियमों को ताक पर रखने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक ई-रिक्शा चालक द्वारा पैसों के लालच में वाहन की छत पर युवक को बैठाकर ले जाया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह कृत्य न केवल मोटर वाहन अधिनियम का खुला उल्लंघन है, बल्कि यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने जैसा है। मिली जानकारी के अनुसार, व्यस्त मार्ग पर ई-रिक्शा चालक क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ा रहा था। अंदर जगह न होने पर युवक को टीन की छत पर बैठा दिया गया। इस दौरान युवक सड़क पर गिरने के उच्च जोखिम के बावजूद मजबूरी में सफर करता दिखा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि संतुलन बिगड़ता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ई-रिक्शा पर अधिकतम चार सवारियों को ले जाने का नियम है। किसी भी यात्री को वाहन की छत पर या बाहर लटकाकर ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। इसके बावजूद इस प्रकार की लापरवाही यातायात माह के पहले सप्ताह में ही सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से ऐसे नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।









