
हाथरस 07 नवम्बर । शहर की सांस्कृतिक और कलात्मक पहचान को नई उड़ान मिलने वाली है। लंबे समय से प्रतीक्षित आधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर की सक्रिय पहल और सतत प्रयासों से इस परियोजना को पर्यटन मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है और अब अंतिम औपचारिकताएँ पूरी होने की प्रतीक्षा है। जानकारी के अनुसार, विधायक अंजुला सिंह माहौर ने आगरा मंडलायुक्त से मुलाकात कर आग्रह किया कि शहर के केंद्र में स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर परिसर से सटे क्षेत्र में चिन्हित भूमि पर यह ऑडिटोरियम बनाया जाए। उन्होंने इस संबंध में दस्तावेज सौंपते हुए स्पष्ट किया कि यह परियोजना प्रदेश के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की स्वीकृति से पहले ही पास हो चुकी है। अब केवल मंडल स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी होना शेष है। उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि प्रस्तावित भूमि मंदिर से 100 मीटर से अधिक दूरी पर है, जो पुरातत्व विभाग की चारदीवारी के अंतर्गत सुरक्षित क्षेत्र में आती है। साथ ही पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था भी वहीं उपलब्ध है, जिससे आने-जाने वालों को सुविधा रहेगी।
हाथरस की संस्कृति को मिलेगा नया मंच
स्थानीय कलाकारों, विद्यार्थियों और सांस्कृतिक संस्थाओं के लिए यह ऑडिटोरियम आशा की किरण बनकर आया है। लोगों का कहना है कि यह हमारे शहर की पहचान का केंद्र बनेगा। बड़ी प्रस्तुतियाँ और सांस्कृतिक आयोजन अब हाथरस में ही होंगे। राजनीतिक हलकों में भी इस पहल को सदर विधायक की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। जैसे ही आगरा मंडल आयुक्त से अंतिम स्वीकृति मिलती है, वैसे ही श्री दाऊजी महाराज की नगरी हाथरस में एक भव्य और अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जो आने वाले समय में जिले की कला-संस्कृति का प्राण केंद्र बनेगा।










