
हाथरस 07 नवम्बर । राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस के माधव प्रेक्षा गृह में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को देखा और सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का उत्साहपूर्वक गायन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ मातृभूमि के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति का पवित्र प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की पहल के तहत देशभर के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक मुकेश बाबू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में एसपी हाथरस के निर्देश पर जिले के सभी थाना, कार्यालय एवं शाखाओं में भी पुलिस बल द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया और राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन कर देशभक्ति का संदेश दिया गया।










