
हाथरस 07 नवम्बर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1200 मतदाताओं के आधार पर किया जाएगा और इसी अनुसार जनपद में कुल 95 नए मतदेय स्थल बनाए जाने की आवश्यकता है, जिनका आलेख प्रकाशन 10 नवंबर 2025 को किया जाएगा। सम्भाजन से संबंधित सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी और उनके सुझाव व आपत्तियाँ प्राप्त कर 18 नवंबर 2025 को सांसदों, विधायकों एवं दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे और अपात्र नाम सूची से हट जाएं। उन्होंने राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (BLA) की सूची निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें सभी का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जनपद की तीनों विधानसभा सीटों—78 हाथरस (अ.जा.), 79 सादाबाद एवं 80 सिकंदराराऊ—की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम तय किया गया है, जिसमें गणना कार्य 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक, नामावली का आलेख प्रकाशन 09 दिसंबर को, दावे एवं आपत्तियाँ 09 दिसंबर से 08 जनवरी 2026 तक, निस्तारण 31 जनवरी 2026 तक तथा अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सभी उप जिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी—बीजेपी से सुनील कुमार वर्मा, बीएसपी से राजकूपर, सपा से अजय सिखरवार, आम आदमी पार्टी से जगदीश प्रसाद यादव, कांग्रेस के कपिल सिंह एवं संजीव तथा CPI(M) के श्याम सिंह वर्मा उपस्थित रहे।









