
हाथरस 06 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद की सभी थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा गुरुवार को यातायात माह के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने दुर्घटना संभावित एवं प्रमुख स्थानों पर मालवाहक वाहनों व अन्य वाहनों की सघन चेकिंग की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोड सवारियां, ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव एवं दोषपूर्ण नंबर प्लेट सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के कुल 208 चालान काटकर 2,23,000 रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही वाहन चालकों एवं आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग सुरक्षित रहेंगे।










