
हाथरस 06 नवंबर । अलीगढ़-हाथरस नेशनल हाइवे पर समामई के निकट गुरुवार को रोडवेज बस और टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। घटना में कई यात्री घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा जिला अस्पताल पहुँचे। उन्होंने उपचाराधीन घायलों का हाल-चाल जाना और चिकित्सकों को सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।










