सिकंदराराऊ (हसायन) 06 नवंबर । हाथरस के हसायन ब्लॉक कार्यालय में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत के कार्यों के टेंडर की प्रक्रिया के दौरान जमकर गहमा-गहमी देखने को मिली। टेंडर फार्म बेचने को लेकर पूर्व व वर्तमान ब्लॉक प्रमुख पक्ष के समर्थकों के आमने-सामने आ जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को देखते हुए पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ा। क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्रपाल सिंह पीलू भैया द्वारा 17 अक्टूबर को क्षेत्र में कराए जाने वाले कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। 21 दिन बाद गुरुवार को टेंडर फार्म बिक्री का अंतिम दिन था। देर शाम तक 27 में से 26 कार्यों के लिए कुल 78 निविदा प्रपत्र बेचे गए, जिन्हें 11 पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा खरीदा गया है। इसी बीच पूर्व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह के प्रतिनिधि एवं पति सुमंत किशोर सिंह भी टेंडर फार्म लेने कार्यालय पहुंचे, वहीं वर्तमान ब्लॉक प्रमुख समर्थक भी पहले से मौजूद थे। दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश के चलते कार्यक्रम के दौरान कई बार स्थिति गरमाती रही। ब्लॉक परिसर में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर शांति बनाए रखने का प्रयास किया।
टेंडर प्रक्रिया के दौरान खंड विकास अधिकारी जिला स्तरीय बैठक में शामिल थे। कार्यालय के लेखाकार ने बताया कि प्रति टेंडर प्रपत्र 500 रुपये शुल्क लिया गया है, जिसे सीधे खंड विकास अधिकारी के खाते में जमा कर रसीद दिखाने पर फार्म जारी किए गए। शुक्रवार को निविदाओं को खोला जाएगा और उसके बाद अनुबंध आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। गौरतलब है कि पूर्व व वर्तमान ब्लॉक प्रमुख के बीच क्षेत्र पंचायत चुनाव से ही आपसी विवाद बना हुआ है और कार्यों में गड़बड़ी के आरोप समय-समय पर सामने आते रहे हैं।










