
हाथरस/सासनी 06 नवंबर । आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सासनी कोतवाली क्षेत्र में आज अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस और दूध के कैंटर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। बस में फंसे यात्रियों को निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 11 साल के मासूम बच्चे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। करीब 17 गंभीर घायलों को जिला बागला अस्पताल हाथरस और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार जारी है। पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया था। टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है। इस दौरान सड़क पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया की इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। घायलों को अस्पताल भेजा है। सासनी कोतवाली क्षेत्र के समामई के निकट हादसा हुआ है।












