
हाथरस 06 नवंबर । मोहनगंज स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को सक्रिय करने तथा जन समस्याओं के निराकरण हेतु आंदोलन की रूपरेखा पर मंथन किया गया। बैठक का संचालन पार्टी प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने किया। मैनपुरी कोऑर्डिनेटर अवधेश बक्शी ने आरोप लगाया कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार होने के बावजूद हाथरस में हर वर्ग समस्याओं से जूझ रहा है। प्रशासन एवं सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम पर है और कोई सुनने वाला नहीं है। किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अजीत गोस्वामी ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल है, सड़कों की स्थिति खराब है, नाले-नालियां जाम पड़ी हैं और प्रकाश व्यवस्था भी फेल है। नगर पालिका राजनीतिक संघर्ष का केंद्र बन चुकी है, जिससे जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिला महामंत्री ठाकुर कपिल सिंह और शहर महामंत्री गोविंद चतुर्वेदी ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ रहे हैं। किसान, व्यापारी, मजदूर, युवा और महिलाएं परेशान हैं तथा सुरक्षा को लेकर असहज महसूस कर रही हैं।बैठक के दौरान प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने कहा कि जनता त्रस्त है और अब कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जल्द ही विभागीय अधिकारियों का घेराव किया जाएगा, ताकि जन समस्याओं के समाधान में तेजी लायी जा सके। बैठक में प्रभाशंकर शर्मा, रामकुमार सारस्वत, संजीव आंधीवाल, अशोक गुप्ता, जे.पी. पांडे, शिवदेव दीक्षित, सुरेश चंद शर्मा, रूपेश साहिल आदि मौजूद रहे।










