
हाथरस 06 नवंबर । ‘कन्यादान महादान’ के भाव को साकार करते हुए नया नज़रिया नई राह संस्था द्वारा जरूरतमंद कन्याओं को विवाह हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान कर सहयोग किया गया। संस्था की यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए उम्मीद की एक किरण साबित हुई। यह कार्यक्रम दीप्ति अग्रवाल के निवास पर आयोजित किया गया, जिसमें संस्था की ओर से कई सदस्य शामिल हुए और सभी ने पूर्ण मनोयोग से सहभागिता निभाई। इस अवसर पर रजनी आंधिवाल, नमीता अग्रवाल, नीलम मित्तल, रेखा अग्रवाल, मीनू गर्ग, सारिका बंसल सहित संस्था की सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में पिंकी भाभी, नीरू भाभी, पूनम भाभी, सीमा गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा। संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि समाज की जरूरतमंद बेटियों के जीवन में खुशियों की नई शुरुआत हो सके।











