
सादाबाद 05 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव सिथरापुर (गोबरा) में 22 अगस्त को 17 वर्षीय युवक चेतन की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। न्यायालय के निर्देश पर गांव के तीन युवकों कृष्णा उर्फ आदित्य, मानवेंद्र उर्फ मग्गू और सचिन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक चेतन के पिता जालिम सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उनके बेटे चेतन ने कृष्णा, मानवेंद्र और सचिन को करीब 96 हजार रुपये उधार दिए थे। जब चेतन ने उनसे पैसे मांगे, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जालिम सिंह के अनुसार, 22 अगस्त को वह और उनकी पत्नी गंगा स्नान के लिए गए थे। उसी दिन शाम करीब 3:30 बजे तीनों आरोपी उनके बेटे चेतन से पैसों के लेनदेन को लेकर गाली-गलौज कर रहे थे। शोर सुनकर उनके भाई शंकरलाल और कालीचरन घर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें यह कहकर भगा दिया कि यह उनका निजी मामला है। जालिम सिंह ने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपियों ने उनके बेटे चेतन की हत्या कर दी और फिर शव को रस्सी से टट्टर से लटका दिया। घटना के बाद जालिम सिंह रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गए, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लेने के बाद भी कार्रवाई नहीं की और बाद में रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक हाथरस को भी शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः, उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।












