
हाथरस 05 नवंबर । जिले में 8 नवंबर से 11 नवंबर तक सभी संपत्ति रजिस्ट्री का काम पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान स्टांप एवं पंजीकरण विभाग अपने सर्वर को मेघराज क्लाउड से नेशनल क्लाउड सर्वर में शिफ्ट करेगा। विभाग का कहना है कि यह कदम रजिस्ट्री की ऑनलाइन प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित, तेज और स्थायी बनाने के लिए उठाया गया है। इस दौरान न तो संपत्ति की रजिस्ट्री होगी और न ही अन्य अभिलेख संबंधी कोई पंजीकरण कार्य हो सकेगा। हालांकि 10 और 11 नवंबर को सर्वर की टेस्टिंग के दौरान कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, लेकिन रजिस्ट्री पूरी तरह बंद रहेगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से सर्वर के बार-बार ठप पड़ने के कारण आमजन को भारी परेशानी हुई। नवरात्र और दीपावली के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी रजिस्ट्री नहीं करा सके, जबकि विभाग की करोड़ों की आय भी प्रभावित हुई। विभाग को उम्मीद है कि नेशनल क्लाउड से सर्वर कनेक्ट होने के बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया में पहले की तुलना में काफी सुधार होगा और नागरिकों को सुचारु सेवाएं मिलेंगी। वहीं 12 नवंबर से जिले में रजिस्ट्री का काम एक बार फिर सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।












