
हाथरस (मुरसान) 05 नवंबर । क्षेत्र के गांव टिमरली के निकट बुधवार की सुबह से रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य होने के बाद फाटक को बंद कर दिया गया है। मरम्मत का यह कार्य शुक्रवार की सुबह तक चलेगा। इसे लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) आलोक कुमार ने फाटक बंद रहने की सूचना पहले ही जारी कर दी थी, ताकि लोग इस मार्ग का उपयोग न करें। आवागमन के लिए लोगों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा है। बुधवार सुबह से ही इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यह मार्ग अलीगढ़ के इगलास-मथुरा मार्ग स्थित बेसवां तक जाता है। इस पर टिमरली, छोटुआ, नवीपुर, जवार सहित कई गांव पड़ते हैं। इन गांव के लोग मुरसान जाने के लिए इसी रास्ते से होकर निकलते हैं। इस रास्ते से प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहनों सहित हजारों लोगों का आवागमन होता हे।












