
हाथरस 04 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी किशोरी शहर के एक कॉलेज में नवीं कक्षा में पढ़ती है। वह घर से स्कूल में पढ़ने गई थी, स्कूल से छुटने के बाद वापस घर नहीं आई। उसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि कॉलेज के सामने रहने वाला युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया है। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छात्रा व उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी है।










