
हाथरस 04 नवंबर । आज आरपीएम पब्लिक स्कूल में सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के तत्वावधान में एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत शुभारम्भ विद्यालय के अध्यक्ष डॉ एससी शर्मा, विद्यालय के निर्देशक डॉ अविन शर्मा, क्षमा शर्मा हाथरस सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के अध्यक्ष अरूण कुमार शर्मा व सचिव डॉ विकास सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार पचौरी ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में 1500 मीटर बालक वर्ग में रोहित चौधरी प्रथम, अनिरुद्ध रावत ने द्वितीय व उपलक्ष्य चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 1500 मीटर बालिका वर्ग में मनु ने प्रथम, यशि सिंह द्वितीय व राखी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग में सचिन, बलवंत सिंह प्रथम, बॉबी द्वितीय, प्रेम शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में रितु प्रथम, सलोनी द्वितीय, मनसा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालक वर्ग में रितेश शर्मा प्रथम, समीर प्रताप सिंह द्वितीय, विशेष चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में महक प्रथम, खुशबू द्वितीय व तान्या तिवारी तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद बालक वर्ग में यश चौधरी प्रथम, दीपक द्वितीय व प्रवीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा लंबी कूद बालिका वर्ग में रितु प्रथम, मन्नत द्वितीय व नव्या तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में प्रेम शर्मा प्रथम, सक्षम द्वितीय व अंकित चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर बालिका वर्ग में राखी प्रथम, नव्या द्वितीय व मन्नत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के खेलकूद प्रभारी चन्द्रकान्त शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य चन्दन वाण्ठिया व गौरीशंकर शर्मा (प्रशासनिक), मनोज कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, यतेंद्र शर्मा, अवनीश चौहान, मोनी यादव व अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।










