
हाथरस 03 नवंबर । हाथरस के मुरसान क्षेत्र के गांव कोरना निवासी 20 वर्षीय कपिल चौधरी की गोवा में हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसे सस्ती थार दिलाने के नाम पर गोवा बुलाया था और लूट के बाद 30 अक्टूबर को उसकी हत्या कर शव को कोलवले क्षेत्र में फेंक दिया। गोवा पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर शाम कपिल का शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। कपिल मथुरा में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। पिता श्रीनिवास किसान और प्रॉपर्टी डीलर हैं। ताऊ रामअवतार के अनुसार कपिल काफी समय से थार खरीदने की बात कर रहा था। इसी बीच उसे सस्ती गाड़ी दिलाने का झांसा दिया गया, जिस पर वह 27 अक्टूबर की शाम छह लाख रुपये लेकर बस से गोवा चला गया। 30 अक्टूबर की शाम उसने पिता को फोन कर बताया कि गाड़ी खरीद ली है और डीजल के लिए 15 हजार रुपये और भेजने को कहा। परिवार ने रुपये खातें में डाल दिए। रात में फिर फोन आया तो वह घबराया और रोता हुआ बोल रहा था—“बचालो”। कॉल पर किसी को यह कहते सुना— “ले, आखिरी बार बात कर ले।” इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजन रातभर बेचैन रहे और 31 अक्टूबर की सुबह फ्लाइट से गोवा पहुंचे। वहां पता चला कि कपिल की हत्या कर दी गई है। कोलवले पुलिस स्टेशन में शव अज्ञात के रूप में दर्ज मिला था। परिवार के मुताबिक इस वारदात को पांच लोगों ने अंजाम दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है। इस मामले में थार गाड़ी मालिक की भी गिरफ्तारी हुई है। आरोपियों का कहना है कि गाड़ी किराये पर बुक करने के विवाद में घटना हुई, लेकिन पुलिस परिजन के बयान और फोन रिकॉर्डिंग सहित अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।
जांच में खुलासा हुआ कि कपिल पिछले एक साल में दो बार गोवा जा चुका था। छह महीने पहले वह अपने दोस्तों के साथ भी वहां गया था। “अंकल” नाम के एक व्यक्ति के यहां रुका था। इसी के जरिए थार डील की बात हुई। गाड़ी के फोटो भी मोबाइल पर आए थे, लेकिन नंबर परिवार को पता नहीं है। पिता श्रीनिवास के मुताबिक शव पर जो कपड़े थे, वे कपिल के नहीं थे। अंदर के कपड़े भी बदले हुए मिले, जिससे आशंका है कि वारदात के बाद कपड़े बदले गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद दो नवंबर को शव दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। टिकट न मिलने पर पिता और रिश्तेदार दूसरी फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। रविवार को दिनभर गांव में लोगों का तांता लगा रहा। बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा ने भी पहुंचकर संवेदना व्यक्त की।
संजीत बी. कांडोलकर, थाना इंचार्ज कोलवले ने बताया कि थार मालिक सहित तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। तथ्य परिजनों से अलग भी मिले हैं, इसलिए सभी एंगल से जांच आगे बढ़ाई जा रही है।








