
हाथरस 03 नवंबर । इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा समाज सेवा के अंतर्गत एक अति निर्धन परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग किया गया। आज क्लब की ओर से नवविवाहित जीवन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोदरेज की अलमारी सहित गृहस्थी का सभी आवश्यक सामान और खाद्य सामग्री आटा, चीनी आदि एकत्रित कर भेंट की गई। वित्तीय तंगी के कारण परिवार के लिए विवाह सामग्री जुटाना कठिन हो रहा था, ऐसे में क्लब द्वारा किया गया यह सहयोग परिवार के लिए बड़ी राहत साबित हुआ। इस अवसर पर सीजीआर गुंजन दीक्षित, क्लब अध्यक्षा मंजूलता वार्ष्णेय, सचिव मधुराज शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रभा खेमका, मीनू अग्रवाल, रजनी आंधीवाल, पवन पचौरी, अलका वार्ष्णेय व दीप्ती वार्ष्णेय सहित क्लब की कई सदस्याएं उपस्थित रहीं। उपस्थित सदस्यों ने कन्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि क्लब आगे भी ऐसे सेवा कार्यों में सहयोग करता रहेगा।









