
सादाबाद 03 नवंबर । बाजारों में अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत ने सोमवार को सख्त चेतावनी जारी की है। दुकानदारों को दो दिन के भीतर सड़क की पटरी, नाले और नालियों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।
यह चेतावनी मुख्य बाजार सहित जवाहर बाजार, सब्जी मंडी, डाकखाना रोड, आगरा बाईपास मार्ग, चौधरी चरण सिंह तिराहा, राया रोड, मथुरा मार्ग, विनोबा नगर चौराहा, मुरसान और जलेसर मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के मद्देनजर जारी की गई है। इन क्षेत्रों में दुकानदारों ने सड़क की पटरी तक अपनी दुकानें बढ़ा ली हैं। अतिक्रमण के कारण इन बाजारों में आए दिन वाहन दुर्घटनाएं होती हैं। दुकानदारों द्वारा नाले-नालियों को पूरी तरह से ढक दिया गया है, जिससे जल निकासी बाधित होती है। सड़क तक दुकानों के फैले होने से यातायात में बाधा आती है और अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर पंचायत प्रशासन ने सोमवार को गाड़ी के माध्यम से पूरे नगर में मुनादी कराकर यह चेतावनी दी। मुनादी में स्पष्ट किया गया कि यदि दो दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो संबंधित दुकानदार का सामान जब्त कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ चालान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि दो दिन की चेतावनी अवधि समाप्त होने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में प्रशासन और पुलिस भी नगर पंचायत के साथ रहेगी।








