
सादाबाद 03 नवंबर । राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा में महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप जीतने के बाद जश्न मनाया गया। महाविद्यालय के प्रोफेसरों और छात्र-छात्राओं ने इस जीत पर खुशी व्यक्त की और जुलूस निकाला। यह जश्न मिशन शक्ति के अंतर्गत स्किल विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था। छात्र-छात्राओं ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत की खुशी में तिरंगा लहराया और ‘विश्व विजेता भारत महान’ के नारे लगाए, जिससे उनका उत्साह और जोश साफ दिखाई दिया। इस अवसर पर प्राध्यापकों ने छात्रों को संबोधित किया। प्रो. सत्यप्रिया बंसल, डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, डी. के. तोमर, डॉ. नरेंद्र सिंह, प्रो. डी. के. गौतम, डॉ. नीरज उपाध्याय और डॉ. अनुराधा अग्रवाल ने भारतीय महिला टीम से प्रेरणा लेने और अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय शर्मा और ओम सिंह का सक्रिय योगदान रहा।








