
हाथरस 03 नवंबर । हाथरस में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव-2024 हेतु नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। चुनाव संचालन समिति द्वारा की गई जांच में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। अब 4 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 14 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जांच में अध्यक्ष पद पर अजय कुमार भारद्वाज, पवन कुमार शर्मा और दिनेश कुमार बंसल एडवोकेट के नामांकन सही पाए गए हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट का नामांकन वैध घोषित किया गया। सचिव पद हेतु ललित कुमार ‘उपमन्यु’ और विनोद कुमार शर्मा ‘बंटी’ एडवोकेट के बीच सीधी टक्कर रहेगी। कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पद के लिए भगवती प्रसाद बघेल एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद हेतु संदीप कुमार व ममता कौशिक एडवोकेट चुनावी मैदान में रहेंगे। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर गोविंद शरण गोस्वामी और अखिलेश कुमार ‘प्रेमी’ एडवोकेट आमने-सामने होंगे। सह-सचिव प्रथम पद के लिए कुमारी प्रियंका और संजय वाष्र्णेय एडवोकेट, सह-सचिव द्वितीय पद के लिए भूपेंद्र प्रताप सिंह और सुरेंद्र सिंह एडवोकेट तथा सह-सचिव तृतीय पद के लिए दीपक कुमार लवानियां एडवोकेट का नामांकन जांच में सही पाया गया है। नामांकन जांच प्रक्रिया के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा एडवोकेट तथा चुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह सिसोदिया, दिनेश कुमार देशमुख, ठा. रवींद्रपाल सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रवीन कुमार ‘पिंटू चौधरी’ और कृष्णकांत शर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ता समाज में उत्साह का माहौल है और कई पदों पर मुकाबला बेहद रोचक माना जा रहा है।








