
हाथरस 03 नवंबर । जिलाधिकारी अतुल वत्स ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएलआरसी पटल का निरीक्षण कर पटल सहायकों को सभी अभिलेखों को दुरुस्त एवं अद्यावधिक स्थिति में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डाक पंजिका, पत्रावलियों एवं शासन, जनसामान्य तथा अन्य विभागों से प्राप्त पत्रों पर की जा रही कार्यवाही की स्थिति का अवलोकन किया। साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी पत्र या शिकायत को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने डेस्क पर पदनाम सहित नेम प्लेट लगाने तथा आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से धारण करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहें और फरियादियों की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। समयपालन में लापरवाही या कार्य में शिथिलता बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी भी दी। निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों ने अवगत कराया कि डीएलआरसी पटल पर कृषक दुर्घटना बीमा योजना, ईंट भट्ठों के संचालन से संबंधित कार्य, अनुसूचित जाति की भूमि प्रकरण एवं मिट्टी उठान अनुमति प्रमाणपत्र आदि कार्य संपादित किए जाते हैं। जिलाधिकारी ने अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने तथा पाई गई खामियों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा), प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट तथा संबंधित पटल के कर्मचारी उपस्थित रहे।








