
हाथरस 03 नवंबर । प्रथम बार विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से पराजित करने पर एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर काॅलेज में जश्न मनाया गया। ट्राफी जीतने का सपना लेकर हरमन प्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने नवी मुम्बई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सैफाली वर्मा के 87 एवं दीप्ति शर्मा के 58 रनों की बदौलत 07 विकेट खोकर 298 रनों का स्कोर खड़ा किया एवं दक्षिण अफ्रीका को 299 रन का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के लिये दीप्ति शर्मा ने न केवल शानदार अर्द्धशतक लगाया, अपितु 5 विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट दिया और भारत को प्रथम बार महिला विश्व कप में 52 रन से विजय दिलवा दी। विश्व कप एक दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत की शानदार और जानदार विजय पताका लहराते हुये विश्व में अपना परचम लहराने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई देते हुये संस्था के डायरेक्टर एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डी0बार0बी इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि इस विजयश्री ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारतीय महिलायें भी विश्व में किसी से कम नहीं है। जिस प्रकार पुरूष वर्ग में भारत ने एक दिवसीय विश्व कप वर्ष 1983 एवं 2011 तथा 20-20 विश्व कप वर्ष 2007 एवं 2024 में विजयश्री प्राप्त कर विश्व में भारत का परचम लहराया था, उसी प्रकार भारतीय महिलाओं ने प्रथम बार वनडे विश्व कप जीतकर भारत की विजय पताका विश्व में फहरायी है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय एवं कार्डिनेटर डाॅ0 रेखा जादौन के नेतृत्व में वंशिका, अंशिका, वर्षा, कौशल्या, आसी, पूजा, पवी, कल्पना, कौशिकी, तनिष्का, प्राची, चित्रांगना, निराली, शालिनी, सुहानी, रिद्धी, नव्या, तनु, क्षमा, छवि, मनोरमा, अंजली, दक्षिका, गरिमा, एशिका, कोमल, पलक, रागिनी आदि ने भारतीय महिला विश्व कप विजेताओं को न केवल हार्दिक शुभकामनायें दीं, अपितु संकल्प लिया कि निकट भविष्य में वे संगठित होकर, झिझक को त्यागकर क्रिकेट स्पर्धा में प्रतिभाग कर निरंतर अभ्यास द्वारा एम0एल0डी0वी0 बालिका क्रिकेट टीम का नाम जनपद एवं प्रदेश स्तर पर रोशन करेंगी।








