
हाथरस 18 नवंबर । वित्तीय वर्ष 2025-26 में खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयुवर्गों की खेल प्रतियोगिताओं को सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धाओं से जोड़ा गया है। प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटन सहित आठ विधाओं में महिला/बालिका एवं पुरुष/बालक श्रेणी की ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 79-सादाबाद विधानसभा में 20 नवम्बर को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस, 78-हाथरस विधानसभा में 22 नवम्बर को के.एल. जैन इंटर कॉलेज सासनी तथा 80-सि०राऊ विधानसभा में 27 नवम्बर को मिनी ग्रामीण स्टेडियम हसायन में होगा। सभी तीन आयुवर्ग—सब-जूनियर (16 वर्ष से कम), जूनियर (20 वर्ष से कम) एवं सीनियर (20 वर्ष से अधिक)—के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों के लिए आयोजन से एक दिन पूर्व तक www.yuvasathi.in पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है और उन्हें प्रतियोगिता दिवस पर प्रातः 8 बजे आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ स्थल पर पहुँचना होगा। अधिक जानकारी के लिए सादाबाद के प्रभारी देवेंद्र सिंह (7827816254), हाथरस के प्रभारी आशीष शिव (7906398264) तथा सि०राऊ के प्रभारी गौरव कुमार (8445327490) से संपर्क किया जा सकता है। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना और उन्हें उच्च स्तर पर अवसर प्रदान करना है।











